Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

ये अध्यादेश किसान ,मजदूर व आम जनता का विरोधी काला कानून अविलंब वापस लिया जाए नहीं तो पूरे राज्य में आंदोलन – शैलेन्द्र मैथी 

चांडिल

चांडिल कोराना आपदा व लॉक डाउन के बाद महगांई की मार इस विषम परिस्थिति में पूरा देश त्राहिमाम कर रहा है ,ऐसे नाजुक समय में केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों व उद्योगपतियों के हित में जो अध्यादेश पारित किया है वह किसानों व मजदूरों सहित आम जनता के लिए काला कानून है उक्त बातें जायदा स्थित सोहराई गार्डन में आयोजित प्रेसवार्ता में झामुमो नेता सह झारखंड श्रमिक संघ के केंद्रीय महासचिव शैलेन्द्र मैथी ने कहीं . उन्होंने कहा जिस देश में किसान मजदूर खुशहाल नहीं होगा उस देश की आम जनता कैसे सुखी होगी .श्री मैथी जी ने कहा लॉक डाउन गैर जिम्मेदाराना पूर्वक मार्च में लागू किया .जिसके कारण प्रवासी मजदूर वापस घर आने के क्रम में रेल मार्ग में कट मेरे ,जो मजदूर पैदल, साईकिल , ठेला गाड़ी,पर अपने बीबी बच्चो के साथ महीनों पैदलचल कर एक राज्य से दूसरे राज्य होकर गुजरे उन पर नजर क्यों नहीं पड़ी , इन सब का जिम्मेदार कौन .अगर ये किसान ,मजदूर विरोधी अध्यादेशो को अविलंब वापस नहीं लिया तो झराखंड मुक्ति मोर्चा व झारखंड श्रमिक संघ पूरे राज्य में इसका जोरदार विरोध करेगा .साथ ही उन्होंने कहा जमशेदपुर में काला अध्यादेश के खिलाफ उलगुलान रैली निकाली जाएगी .इस अवसर पर झारखंड श्रमिक संघ के वरीय नेता सूर्य नारायण यादव,रिजू मांझी,गुरुपद कुम्हार, कोकिल सिंह मुंडा, सुखराम टुडू, दिलीप प्रामाणिक, सनातन टुडू, नेता मुंडा, शुकलाल मांझी,सिंधु मांझी,इंदरा मुंडा, लक्ष्मी नारायण मुंडा, सोनू बागची आदि मौजूद थे ,।

चांडिल से संजय शर्मा  7870123959

Related Post