रांची:-
छठी जेपीएससी के अंतिम रिजल्ट को निरस्त करने की मांग करनेवाली याचिका पर गुरुवार को झारखंड हाइकोर्ट में सुनवाई हुई. प्रार्थी प्रदीप राम की ओर से इस मामले में चयनित 326 अभ्यर्थियों को प्रतिवादी बनाने का आग्रह अदालत से किया गया. जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने सभी 326 अभ्यर्थियों को प्रतिवादी बनाने के लिए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है. अदालत के इस रुख़ के बाद अब सफल अभ्यर्थियों की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं. प्रार्थी प्रदीप राम ने रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की है।
16 याचिकाओं पर हुई सुनवाई
झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में जेपीएससी से जुड़ी 16 अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई हुई। अदालत ने सभी मामलों को टैग करते हुए अगली सुनवाई के लिए 21 अक्टूबर को सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की है।ज्ञात हो कि छठी जेपीएससी परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद कई अभ्यर्थियों के द्वारा रिज़ल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए रिजल्ट और नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग झारखंड हाइकोर्ट से की थी। अब तक छठी जेपीएससी के मामले में हाइकोर्ट में लगभग 32 याचिकाएं दायर हो चुकी हैं