Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

*रांची तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर ओवरलोड पिकअप गाड़ी पलटी, दबकर खलासी की मौत

राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत सरवल के पास रिंगरोड में अनियंत्रित होकर पिकअप गाड़ी पलट गया। जिसमें पिकअप का खलासी लक्ष्मण कोइरी, उम्र 35, जामुदाग सोनाहातु निवासी की मौत हो गई। वहीं चालक धर्मेंद्र मंडल सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार पिकअप तमाड़ से ओवरलोड कुट्टी (चारा) लेकर कटहल मोड़ जा रहा था। सरवल रिंगरोड में अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके नीचे लक्ष्मण दब गया। स्थानीय लोगों की माने तो दुर्घटना तेज गति एवं ओवरलोड की वजह से हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया एवं दुर्घटनाग्रस्त पिकअप थाना ले आई।

Related Post