Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

*Yi जमशेदपुर ने BEW 2025 के तहत आयोजित किया ‘YiBE बोर्डरूम कन्वर्सेशन’ – शिक्षा, नेतृत्व और सामाजिक बदलाव पर हुई प्रेरणादायक चर्चा*

भारत उद्यमिता सप्ताह (Bharat Entrepreneurship Week – BEW) 2025 के अवसर पर, यंग इंडियंस (Yi) जमशेदपुर के उद्यमिता वर्टिकल द्वारा एक विशेष *‘YiBE बोर्डरूम कन्वर्सेशन’* का आयोजन किया गया। इस सत्र की सम्मानित वक्ता थीं *श्रीमती रुबिना बोधनवाला* – एक प्रख्यात शिक्षाविद, मार्गदर्शक और समाजसेवी, जिन्होंने पिछले 25 वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। वे असाध्य रोगों से पीड़ित बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए भी समर्पित हैं।

 

इस संवाद के दौरान उन्होंने अपने अनुभवों और विचारों को साझा करते हुए इन महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की:

✅ *शिक्षा में उद्यमशील दृष्टिकोण* – युवा मन को पाठ्यक्रम की सीमाओं से परे विकसित करने की आवश्यकता

✅ *संकट में नेतृत्व और दृढ़ता* – उनकी प्रेरणादायक यात्रा से सीखने योग्य महत्वपूर्ण पहलू

✅ *सार्थक सामाजिक प्रभाव* – शिक्षा और समाज के विकास में उनके योगदान की झलक

✅ *चुनौतियों से पार पाना* – सकारात्मक बदलाव लाने के मार्ग में आने वाली बाधाओं को कैसे दूर करें

 

इस दौरान *Yi सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नवाचार, नेतृत्व एवं उद्देश्यपूर्ण उद्यमिता पर गहन चर्चा की*, जिससे यह सत्र विचारोत्तेजक, ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बन गया।

 

👥 *उपस्थित सदस्य*: सौरभ मित्तल, भूपेश सिंह, श्रुति झुंझुनवाला, विवेक देबुका

 

Yi जमशेदपुर इस तरह के संवादों के माध्यम से *युवा उद्यमियों को नए दृष्टिकोण, विचारों और प्रेरणा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है*।

Related Post