Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

जमशेदपुर में गैंगवार: बर्मामाइंस में ताबड़तोड़ फायरिंग, धारदार हथियार से हमला, अफजल को गोली लगी

जमशेदपुर: बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी मुस्लिम बस्ती में मंगलवार देर रात वर्चस्व की लड़ाई में ताबड़तोड़ फायरिंग और धारदार हथियारों से हमला हुआ। इस घटना में अफजल गुट और शाहरुख गुट आमने-सामने आ गए, जिसमें कई लोग घायल हो गए। हमले के दौरान अफजल को भी गोली लगी, जबकि चाकू और चापड़ से किए गए हमले में शाहरुख, गुलाम, साजिद समेत छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

 

वर्चस्व की लड़ाई में बरसे गोलियां और चले चाकू

 

सूत्रों के अनुसार, बस्ती में अफजल लंबे समय से नशे का कारोबार करता है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस से शिकायत भी की थी। अफजल और शाहिद के बीच पुराना विवाद था, जो मंगलवार रात खूनी संघर्ष में बदल गया।

 

शाम को अफजल के गैंग के रज्जाक ने शहीद के साथ मारपीट की, जिसके बाद शाहिद ने उसे देख लेने की धमकी दी। इसी के बाद रात 10:30 बजे अफजल अपने साथियों के साथ बस्ती में पहुंचा और ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग शुरू कर दी। हमले के दौरान अफजल का हथियार मौके पर गिर गया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।

 

महिलाएं भी आईं चपेट में, अफजल के घर पर तोड़फोड़

 

मारपीट और फायरिंग के बीच अफजल के परिजनों ने चाकू और चापड़ से हमला किया, जिसमें शाहरुख, गुलाम और साजिद समेत छह लोग घायल हो गए। इस संघर्ष में गर्भवती महिला कुसुम बीबी और उसकी मां बेबी समेत तीन महिलाएं भी जख्मी हो गईं।

 

इस दौरान अफजल को उसके विरोधियों ने मुंह में गोली मार दी और उसके घर में जमकर तोड़फोड़ की। उसकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। गंभीर रूप से घायल अफजल को टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

पुलिस ने बरामद किए हथियार, आरोपियों की तलाश जारी

 

घटना की सूचना मिलते ही बर्मामाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन फायरिंग करने वाले हमलावर पहले ही फरार हो चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल से एक लोडेड मैगजीन, सात से अधिक गोली के खोखे, एक देसी कट्टा और चापड़ बरामद किया है।

 

पुलिस का कहना है कि अफजल की आपराधिक गतिविधियां पहले भी चर्चा में रही हैं, वह हत्या के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Related Post