धनबाद :जिले के बरोरा से लेकर बोकारो के फुसरो तक रविवार को शोक की लहर दौड़ गई। जिस दिन घर से बारात निकलनी थी, उसी दिन विक्की कुमार की अर्थी उठी। मुराईडीह निवासी विक्की की शादी फुसरो में तय हुई थी। दोनों परिवार शादी की तैयारियों में जुटे थे, लेकिन अचानक हुई अनहोनी ने सारी खुशियों को मातम में बदल दिया।
अचानक बिगड़ी तबीयत, एक हफ्ते से चल रहा था इलाज
विक्की की तबीयत एक सप्ताह पहले अचानक खराब हो गई। ब्लड प्रेशर लो होने के कारण परिवार ने उसे कतरास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। वहां हालत नाजुक बनी रही, तो धनबाद अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद रांची के वेदांत अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई।
गांव में पसरा मातम, शादी के मंडप में गूंजीं चीखें
रविवार की सुबह जब विक्की का शव गांव पहुंचा, तो पूरे इलाके में मातम छा गया। जिस घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहां अब रोने की आवाजें गूंज रही थीं। इलाके की सभी दुकानें शोक में बंद रहीं। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल था।
चार दिन पहले हुआ था गृह प्रवेश, अब नहीं आ सकी बहू
चार दिन पहले ही विक्की के पिता टीकाराम महतो ने अपने नए घर में गृह प्रवेश कराया था। उन्होंने सोचा था कि इसी घर में बहू का स्वागत करेंगे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। रविवार को शादी की जगह विक्की का अंतिम संस्कार कर दिया गया।