Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

जंगली जानवर को बचाने के प्रयास में पलटी कार, सेल कर्मी ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की

गुवा: मनोहरपुर-किरीबुरु मुख्य सड़क पर छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत झारबेड़ा गांव के पास एक सड़क6 हादसे में मेघाहातुबुरु सेल कर्मी धनीराम लकड़ा बाल-बाल बच गए। उन्होंने इस दुर्घटना के लिए वन विभाग से मुआवजे की मांग की है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धनीराम लकड़ा अपनी पत्नी के साथ मनोहरपुर से मेघाहातुबुरु लौट रहे थे। रात करीब 9:45 बजे, छोटानागरा थाना क्षेत्र के तितली घाट में अचानक एक लोमड़ी और अन्य जंगली जानवर सड़क पर आ गए। जानवरों को बचाने के प्रयास में उनकी कार (जेएच 05 डीडी/9632) अनियंत्रित होकर पहाड़ की दीवार से टकरा गई और पलट गई, जिससे वाहन के चारों पहिए ऊपर हो गए।

 

हादसे में धनीराम और उनकी पत्नी को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। धनीराम लकड़ा अपने पैतृक गांव फूलवरी, जराइकेला (मनोहरपुर) में अपने भतीजे की पत्नी के दाह संस्कार में शामिल होने गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ।

 

उन्होंने वन विभाग से मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि सड़क पर जंगली जानवरों की वजह से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे यात्रियों की जान को खतरा बना रहता है।

Related Post