Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

कुडूख पुस्तकालय पुलहातु में प्रतियोगिता और सम्मान समारोह 2024 का आयोजन

चाईबासा: कुडूख पुस्तकालय पुलहातु में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुलहातु सम्मान सह मिलन समारोह 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पहले चरण में आज, 25 दिसंबर 2024, बच्चों के लिए विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में ड्राइंग, निबंध लेखन, गणित, सामान्य ज्ञान, और इंग्लिश ग्रामर जैसे विषय शामिल थे।

 

प्रतियोगिताओं में बच्चों की सक्रिय भागीदारी

प्रतियोगिताओं को अलग-अलग वर्गों में बांटा गया था। कक्षा एलकेजी से कक्षा 4 तक के बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। कक्षा 5 और 6 के छात्रों ने निबंध लेखन में अपनी रचनात्मकता दिखाई, जबकि कक्षा 7 से 10 तक के छात्रों ने गणित, सामान्य ज्ञान, और इंग्लिश ग्रामर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। कुल 220 बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

 

पुरस्कार वितरण समारोह

प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को आगामी 31 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले नववर्ष मिलन सह सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

 

सफल आयोजन में प्रमुख उपस्थित लोग

इस आयोजन में कुडूख पुस्तकालय के संरक्षक दुर्गा खलखो और महावीर बरहा, पुलहातु के मुखिया धर्मा तिग्गा, और पुस्तकालय से जुड़े सदस्य विक्रम खलखो, संदीप कुजूर, सुमित बरहा, सरिता खलखो, रजनी कुजूर, अंचल कच्छप, लक्की कुजूर, जस्टिन तिग्गा, ज्योति बरहा, तुरम जरिका, सूरज नीमा, रोहित खलखो, राकेश लकड़ा, धीरज कुजूर, और शिवा बरहा उपस्थित रहे।

 

इस कार्यक्रम ने न केवल बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित किया बल्कि क्षेत्र के लोगों को एक मंच पर लाकर सामुदायिक एकता का भी संदेश दिया।

Related Post