Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

यात्री बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 10 से अधिक यात्री घायल*

लातेहार :* लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के उदयपुरा के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक यात्री बस और कोयला से लदा ट्रक आपस में टकरा गए, जिससे 10 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में चार की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को लातेहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के मुताबिक, लातेहार से हजारीबाग जा रही यात्री बस जब उदयपुरा से कुछ दूर पहले ट्रक से टकराई, तो दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। बस में सवार यात्रियों के अलावा बस और ट्रक के चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद लातेहार अंचल अधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो और पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा।

Related Post