Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

गरीब असहाय परिवार अपने बेटे का इलाज नहीं करा पाने मेंअसमर्थ ,मीडिया की मदद से आज रांची बेहतर इलाज के लिए भेजा गया 

जमशेदपुर:-  हांसदा ग्राम कोवली थान के एक गरीब असहाय परिवार जो अपने बेटे का इलाज नहीं करा पा रही थी. पूरे परिवार समेत पास पड़ोस के लोग परेशान थे इस परेशानी को देखते हुए ग्राम प्रधान द्वारा मीडिया पर विश्वास जताते हुए गांव में बुलाया जिसके बाद विक्षिप्त युवक लाल बहादुर गोप को आज रांची बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया परिवार के लोगों स्थानीय एवं ग्राम प्रधान ने मीडिया को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है

बता दें कि पैसे के अभाव में एक मां अपने पुत्र का इलाज करा पाने में पूर्ण रूप से असमर्थ थी हर रोज तिल तिल कर चिंता के सागर में डूबती जा रही थी इस बीच ग्राम प्रधान द्वारा मीडिया को सूचना दी गई मीडिया की टीम ने गांव पहुंचकर पारिवारिक स्थिति को जाना एवं उनके दुख दर्द को बाहर लाने का काम किया जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग किया गया इसके बाद लाल बहादुर गोप को एंबुलेंस के सहारे रांची पागल खाने भेजा गया लोगों में परिवार वालों में एवं ग्राम प्रधान को विश्वास है कि वह पुनः स्वस्थ होकर हमारे बीच लौटेगा और रोजगार कर परिवार की गाड़ी को आगे बढ़ाने का काम करेगा.

रिपोर्ट – शिव शंकर साह, mob no –  9113773766

 

Related Post