रांची: पांकी विधायक शशि भूषण मेहता गुरुवार को झारखंड विधानसभा के बाहर बालू की कमी के मुद्दे को लेकर धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि बालू की कमी के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएम आवास) और अबुआ आवास योजना के निर्माण कार्य ठप हो गए हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि बालू मुफ्त में उपलब्ध कराई जाए ताकि इन आवास योजनाओं का निर्माण कार्य पूरा हो सके।
विधायक मेहता ने कहा कि सरकार को इस गंभीर समस्या का समाधान तत्काल करना चाहिए, क्योंकि बालू की अनुपलब्धता से गरीबों के घर बनने में बाधा उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य बंद होने से लाभार्थी परेशान हैं और निर्माण मजदूरों को भी रोजगार नहीं मिल रहा है।
सदन शुरू होने से पहले विपक्षी विधायकों ने कहा कि वे बालू की कमी का मुद्दा सदन के भीतर जोरदार तरीके से उठाएंगे। विपक्ष का आरोप है कि सरकार की लापरवाही के कारण राज्य में बालू की किल्लत हो रही है, जिससे विकास कार्य ठप पड़े हैं।