सरायकेला।झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा की है। उन्होंने कहा, “एक कहावत है कि – पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं।” सोरेन ने अपने पोस्ट में लिखा कि सरकार ने अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही न्याय की मांग कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज कर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है।
सीबीआई जांच की मांग:
सोरेन ने कहा कि अगर नियुक्ति समेत किसी भी सरकारी प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हों, तो सरकार को सीबीआई जांच कराकर विवाद का सर्वमान्य हल निकालना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लाठी के दम पर युवाओं के आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
भाजपा छात्रों के समर्थन में:
पूर्व मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि भाजपा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ी के विरोध में आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि राज्य की अगली पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
छात्रों का प्रदर्शन जारी:
गौरतलब है कि JSSC-CGL परीक्षा में कथित अनियमितताओं के खिलाफ सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती गई है, जिससे उनका भविष्य खतरे में पड़ गया है। सरकार की ओर से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।