कोडरमा-सतगावां। थाना क्षेत्र के ग्राम चाँदडीह में मंगलवार की सुबह एक 25 वर्षीय विवाहिता प्रियंका कुमारी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी विजय गुप्ता दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतका के पिता राजकुमार गुप्ता, निवासी पिहरा बाजार, थाना गावां, ने थाने में आवेदन देकर सास ललिता देवी, ससुर कौलेश्वर साव, पति शंकर साव और देवर छोटन साव पर हत्या का आरोप लगाया है। आवेदन में उन्होंने बताया कि प्रियंका कुमारी का विवाह वर्ष 2019 में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शंकर साव के साथ हुआ था।
शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज की बकाया रकम को लेकर लगातार प्रताड़ित करता था। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थ थे, जिससे उनकी पुत्री को मानसिक और शारीरिक यातनाएं दी जाती थीं।
बच्चों की सुरक्षा पर आशंका
मृतका के पिता ने अपनी डेढ़ वर्षीय नातिन सृष्टि कुमारी और नाती सिद्धार्थ कुमार की भी हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को पहले भी कई बार समझौते के बाद वापस ससुराल भेजा गया था, लेकिन हालात नहीं सुधरे।
बच्ची का बयान चौंकाने वाला
घटना को लेकर मृतका की चार वर्षीय पुत्री ने पुलिस को बताया कि उसकी मां को दादी और पिता ने डंडे से मारा था। पुलिस इस बयान को भी जांच का हिस्सा बनाकर सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने कहा कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।