मध्य प्रदेश : खरगोन जिले के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार थे। बाबा मां नर्मदा और भगवान राम के परम भक्त थे। बाबा की उम्र 100 साल से ज्यादा थी।
सीएम के निर्देश पर इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम आश्रम में लगातार उपचार कर रही थी। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका।आश्रम में दूर-दूर से भक्त आकर सियाराम बाबा का हालचाल जान रहे थे। बाबा के सेवादार कैलाश जादव, संतोष पटेल बताते हैं कि सियाराम बाबा गुजरात के रहने वाले हैं।