Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

जमशेदपुर: ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, जुगसलाई पुलिस को बड़ी कामयाबी

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी के निर्देश पर अपराध नियंत्रण और असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत जुगसलाई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गरीब नवाज कॉलोनी स्थित रेलवे ट्रैक के पास छापेमारी कर ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने युवक के पास से 40 पुड़िया ब्राउन शुगर और 1700 रुपये नकद बरामद किए।

 

गिरफ्तार युवक की पहचान

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक का नाम अल्ताफ उर्फ पिल्लू बच्चा है, जो जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि इस इलाके में मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री और अड्डेबाजी हो रही है

Related Post