Thu. Nov 14th, 2024

सिंहभूम चैम्बर का आव्हान- शत-प्रतिशत करें मतदान*

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने जमशेदपुर के व्यवसायियों, उद्यमियों के साथ ही आम जनता से अपील किया है कि बुधवार, 13 नवंबर, 2024 को लोकतंत्र के महापर्व का उत्सव मनाते हुये झारखण्ड विधानसभा चुनाव में अपना मतदान कर इस पर्व का हिस्सा बनें और गर्व की अनुभूति करें। हमारा यह मतदान राज्य के विकास की दिशा तय करेगा इसलिये अपने मतदान का उपयोग अवश्य करें।

 

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि भीड़-भाड़ एवं लंबी लाईन से बचने के लिये लोग अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्रातः कालीन ही अपने मतदान केन्द्र जाकर अपना मतदान करें और मतदान करने के पश्चात गु्रप में सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करें। इससे दूसरे लोग भी मतदान के लिये प्रेरित होंगे। व्यवसायी, उद्यमी इसके लिये अपने कर्मचारियों को भी प्रेरित करें। अध्यक्ष ने व्यापारी उद्यमियों से अपील की कि वे वोटिंग के दिन छुट्टी मनाने या आवश्यक कार्य से बाहर न जायें बल्कि अपना बहुमूल्य वोट करें और इस बार पूरे झारखण्ड में जमशेदपुर के अंतर्गत पड़ने विधानसभा सीटों में मत प्रतिशत का रिकॉर्ड बनायें। उन्होंने कहा कि चैम्बर के प्रयासों से मई में संपन्न हुई लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर के मत प्रतिशत में वृद्धि हुई थी।

 

मानद महासचिव मानव केडिया ने अपील किया है कि स्वयं भी पहले मतदान फिर जलपान का अनुसरण करते हुये 13 नवंबर की शुरूआत करें और साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके और एक स्वच्छ और विकास की सोच रखने वाला प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो जो हमारी आवाज बनकर विधानसभा भवन तक पहुंचे।

 

सिंहभूम चैम्बर के अन्य पदाधिकारी उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने भी व्यवसायी, उद्यमियों से आग्रह किया है वे इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित अवश्य करें और एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभायें।

Related Post