नई दिल्ली-:दिवाली के शुभ अवसर पर केंद्र सरकार ने देश के करोड़ों लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी का यह निर्णय कई राज्यों में लागू हुआ है, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
डीलर मार्जिन में बढ़ोतरी
सरकार ने पेट्रोल-डीजल डीलरों की 7 साल से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए डीलर मार्जिन को बढ़ा दिया है। इससे डीलरों को बेहतर मुनाफा होगा और इसके परिणामस्वरूप उपभोक्ताओं को सस्ते ईंधन का लाभ मिलेगा।
इंटर-स्टेट माल ढुलाई का रैशनलाइजेशन
इसके अलावा, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) जैसे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने दूरदराज के उपभोक्ताओं के लिए इंटर-स्टेट माल ढुलाई को रैशनलाइज करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसका अर्थ है कि अब दूरदराज के क्षेत्रों में पेट्रोल और डीजल की ढुलाई दरों में बदलाव किया गया है, जिससे इन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को भी सस्ता ईंधन उपलब्ध होगा।
पेट्रोलियम मंत्री का बयान
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा, “धनतेरस के शुभ अवसर पर तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप डीलरों को दी गई बड़ी सौगात का हार्दिक स्वागत! 7 वर्षों से चली आ रही डिमांड हुई पूरी! उपभोक्ताओं को मिलेंगी बेहतर सेवाएं पर पेट्रोल और डीज़ल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं।”
इस फैसले से देशभर में लाखों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और दिवाली का त्योहार और भी खुशहाल बनेगा। नई दरें 30 अक्टूबर 2024 से लागू हो चुकी हैं, जिससे उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर ईंधन उपलब्ध होगा।