जमशेदपुर: टेल्को के मिश्रा बागान में 16 अगस्त को हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजू यादव, जो टेल्को के रामाधीन बगान का निवासी है और मूल रूप से बिहार के आरा जिले के सिग्रहटा गांव का स्थायी निवासी है, को पुलिस ने पकड़ा है। राजू यादव पर महेश मिश्रा की गाड़ी पर फायरिंग करने का आरोप है।
पुलिस ने राजू यादव के पास से फायरिंग में इस्तेमाल किया गया एक देशी कट्टा और दो जिंदा गोलियां बरामद की हैं। घटना के तुरंत बाद, एसएसपी जमशेदपुर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया था। टीम ने तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के जरिए राजू यादव की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के समय राजू यादव के पास से एक पिस्तौल भी बरामद की गई। इस मामले की जांच कर रही एसआईटी में डीएसपी सिटी सुधीर कुमार, सिटी मुख्यालय के भोला प्रसाद सिंह, टेल्को थाना प्रभारी शैलेंद्र, अवर निरीक्षक सोहन लाल, शारिक अली और तकनीकी शाखा के अन्य कर्मचारी शामिल थे।
एसआईटी द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई और गहन जांच के बाद, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा हुआ है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी जानकारी जुटाई जा रही है और अन्य संभावित संदिग्धों की तलाश जारी है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसे अपराधों पर समय रहते काबू पाया जा सके।