सरायकेला-:आज पुलिस महानिदेशक सह महानिरीक्षक के निर्देशानुसार, इन्द्रजीत माहथा, पुलिस उप-महानिरीक्षक (STF) झारखंड, रांची के द्वारा सरायकेला-खरसावाँ जिला अंतर्गत डायल 112 के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावाँ, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), सरायकेला-खरसावाँ, सह डायल 112 नोडल पदाधिकारी, सीसीआर प्रभारी, और कार्यालय में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को Response Time को कम करने और Response की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इन्द्रजीत माहथा ने अधिकारियों से कहा कि वे तकनीकी साधनों का सही उपयोग करें और समन्वय को बेहतर बनाएं ताकि नागरिकों को आपातकालीन स्थिति में त्वरित और प्रभावी सहायता मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि किसी भी आपातकालीन कॉल का जवाब समय पर दिया जाए और उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।
इस औचक निरीक्षण का उद्देश्य डायल 112 की सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाना और इसे जनता के लिए एक विश्वसनीय आपातकालीन सेवा के रूप में स्थापित करना था। उन्होंने संकेत दिया कि यह कदम नागरिकों की सुरक्षा और त्वरित सहायता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।