Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

बुढ़मू थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर सस्पेंड, छह वाहनों में आगजनी के बाद रांची एसएसपी ने की कार्रवाई !

रांची- :में छापर स्थित दामोदर नदी बालू घाट मे उग्रवादियों ने छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया। यह घटना मंगलवार देर रात करीब 12 बजे हुई थी। इस घटना के बाद एसएसपी चंदन सिन्हा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार कुमार एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया। वहीं रितेश महतो को थाना प्रभारी बनाया गया है।

लेवी को लेकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल किसी उग्रवादी संगठन ने इसकी जिम्मेवारी नहीं ली है। लेकिन कहा जा रहा है कि जेजेएमपी कमांडर राहुल तुरी उर्फ़ अलोक जी ने वाहनों को आग के हवाले किया है। इनका मकसद डर का माहौल पैदा कर बालू कारोबारियों से लेवी वसूलना है।

करोड़ों की अवैध उगाही के कारण छापर बालू घाट उग्रवादियों और अपराधियों का चरम अड्डा बन गया है। आये दिन यहां कभी उग्रवादी तो कभी अपराधी वाहनों में आगजनी करते हैं। इस पर लगाम लगाना झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। बुढ़मू छापर घाट में टीएसपीसी, जेजेएमपी, पांडेय गिरोह, अमन साव गिरोह, अलोकजी गिरोह, वीएस तिवारी गिरोह पूर्ण रूप से सक्रिय है। इन गिरोह को अवैध उगाही की राशि जाती है।

Related Post