Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

कैरो -: हाथियों का आतंक !

कैरो /लोहरदगा : कैरो प्रखंड क्षेत्र के सढाबे पंचायत अंतर्गत डुमरटोली गांव में एक बार फिर हाथियों का आतंक देखने को मिला है हाथियों ने दो लोगों के घरों को धवस्त कर दिया और घर में रखे 16 बोरा गेंहू, चार बोरा चावल, दो बोरा सरसो को चट कर दिया साथ ही साथ घर में रखे सामानों को भी तहस नहस कर दिया।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस बरसात के मौसम में कभी भी हाथियों का झुंड गांव में आ जाता है और भारी उत्पात मचाता है. आगे ग्रामीणों ने बताया कि कई गांव से गुजरते हुए हाथियों का झुंड दुमरटोली पहुंचा।इसके बाद गांव के रहने वाले किशोर उरांव और चौठा उरांव के घरों पर धावा बोल दिया। हाथियों के रौद्र रूप को देखते हुए गांव के लोग इधर उधर भागने लगे।हाथियों ने दो ग्रामीणों के घर को तोड़ दिया और घर में रखे अनाज को भी खा गये। करीब तीन घंटे हाथियों का झुंड गांव में तांडव मचाता रहा।इसके बाद फिर राहे पहाड़ की ओर निकल गये हैं ।

Related Post