Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

पलामू -: प्रेमी और पत्नी ने मिलकर की पति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार !  

पलामू -:जिले के पांकी थाना क्षेत्र में 25 जुलाई 2024 को एक जघन्य हत्या की घटना सामने आई है। इस घटना में मृतक अजय राम की हत्या उसकी पत्नी अमृता देवी और उसके प्रेमी रंजीत कुमार ने मिलकर की।

मृतक अजय राम की पत्नी अमृता देवी ने पांकी थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। उसके अनुसार, रात में बिजली ऑफिस के सामने स्थित उनके घर में अजय राम की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने धारा 302/34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पलामू पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। पुलिस निरीक्षक पुनम टोप्पो के नेतृत्व में काम कर रही इस टीम ने घटना का खुलासा कर लिया।

जांच के दौरान यह बात सामने आई कि अमृता देवी और उसका प्रेमी रंजीत कुमार ने मिलकर अजय राम की हत्या की योजना बनाई थी। रंजीत कुमार, जो बिहार के पटना जिले के बेलछी थाना का निवासी है, ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह और अमृता देवी पिछले दो साल से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। अजय राम को इस बात का पता चल गया था, जिससे वह अमृता को ताने देता और गाली-गलौज करता था। इसी कारण अमृता और रंजीत ने मिलकर अजय राम की हत्या करने का निर्णय लिया और रात में चाकू से उसकी हत्या कर दी।

रंजीत कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया। यह चाकू पांकी के लालू मैदान के पश्चिमी झाड़ियों से मिला।

रंजीत कुमार को 30 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहराई से जांच जारी है। इस घटना ने पलामू में सनसनी मचा दी है।

Related Post