रांची
रांची मंडल में रेलवे टिकटों की कालाबाजारी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, आरपीएफ ने बड़ी सफलता हासिल की है। आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ रांची के निरीक्षक दिगंजय शर्मा ने लोकल पुलिस डोरण्डा की सहायता से *ऑपरेशन उपलब्ध* के तहत काजल स्टुडियो, डोरण्डा, रांची में रेड तथा सर्च किया।
सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में दुकान के दुकानदार मोहम्मद इस्तेशाम अंसारी के पास से 09 ई-टिकट बरामद किए गए, जिनका कुल मूल्य करीब 9600 रुपये था। पूछताछ में दुकानदार ने अपना जुर्म कबूल लिया। इसके बाद उसे रेलवे ऐक्ट की धारा 143 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। मौके पर ही उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार ने टिकटों को ज़ब्त किया।
आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार ने बताया कि रेलवे टिकटों की कालाबाजारी पर नकेल कसने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस सफलता से आरपीएफ की टीम को जनता की सराहना भी मिली है, क्योंकि रेलवे टिकटों की कालाबाजारी से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।