Breaking
Wed. May 7th, 2025

धनबाद: तेज गति से गाड़ी चलाने पर मना करने पर छात्र को मारी गोली

धनबाद। जिले के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चौथाई कुली में तेज गति से गाड़ी चलाने से मना करने के मामूली विवाद में 20 वर्षीय छात्र अमन को सिर में गोली मार दी गई। घटना सोमवार रात की है। परिजनों ने घायल छात्र को पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दुर्गापुर रेफर कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सिंदरी एसडीपीओ भूपेन्द्र राउत घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। एसडीपीओ ने छात्र के परिजनों से भी घटना की जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि सुमित मिश्रा और उसके दोस्त हमेशा तेज गति से गाड़ी चलाते थे, जिसका विरोध अमन ने किया था। इसी विवाद में अमन को गोली मार दी गई। परिजनों के अनुसार, सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं।

सिंदरी एसडीपीओ ने कहा कि मामूली विवाद पर गोली मारने की बात सामने आई है। पड़ोस के युवकों पर आरोप है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य अपराधियों की भी जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

Related Post