Breaking
Fri. Apr 11th, 2025

मंत्री हफ़ीजूल हसन को दोबारा शपथ दिलाने की मांग को लेकर राज्यपाल से मिले अमर कुमार बाउरी

रांची।हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट का विस्तार हुआ। मधुपुर से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हफीजुल हसन अंसारी ने भी शपथ ली। अब, भारतीय जनता पार्टी ने हफीजुल हसन द्वारा शपथ ग्रहण की शुरुआत में इस्तेमाल किए गये शब्द पर आपत्ति जताते हुए राज्यपाल से शिकायत की है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, झारखंड में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और मुख्य सचेतक बिरंचि नारायण ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मांग की है कि हफीजुल हसन अंसारी के शपथ को अमान्य घोषित किया जाये। नए सिरे से सही ढंग से शपथ लेने तक उनको मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण ना करने दिया जाये।

Related Post