Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना के 11 अस्थायी अनशनकारी कर्मचारियों की मांगो दिया समर्थन

चांडिल। सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना के 11 अस्थायी कर्मचारियों द्वारा पिछले 25 जून से किए जा रहे अनिश्चितकालीन आमरण अनशन का समर्थन देने पहुंचे आजसू पार्टी केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो। चांडिल स्थित परियोजना के अंचल सह प्रमंडल कार्यालय के बाहर बैठे अनशनकारियों ने आजसू नेता हरे लाल महतो को बताया कि वह पिछले 10 – 12 वर्ष से परियोजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों एवं गेस्ट हाऊस पर कार्यरत थे, लेकिन विभाग ने अचानक उन्हें किसी बिना पूर्व सूचना दिए काम से हटा दिया है।पूरे मामले की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों को भी दी गई हैं लेकिन किसी तरह कोई सार्थक पहल नहीं हुई. बाध्य होकर सभी कर्मियों ने 25 जून से आमरण अनशन बैठे है.

आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो अनशन स्थल पर अनशनकारियों के समर्थन में कहा कि राज्य सरकार ने स्वयं नियम बनाया है कि 10 वर्ष से काम रहे अस्थायी कर्मचारियों का स्थायीकरण किया जाएगा, इसके बाद भी गरीब कर्मियों को काम से हटा देना कहीं से उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले को लेकर सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना के प्रशासक से मुलाकात कर कर्मियों के स्थायीकरण की मांग को रखेंगे। वहीं, राज्य सरकार और परियोजना के अधिकारियों के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे। मौके पर झारखंड आंदोलन करी लखी कांत महतो,रविंदर पंडित, सुमित महतो आदि उपस्थित थे.

Related Post