सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने राजस्थान के कोटा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीत कर आये माननीय ओम बिरला को अठारहवीं लोकसभा के स्पीकर के रूप में चुने जाने पर बधाई दी है। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने उन्हें बधाई देेते हुये कहा कि माननीय ओम बिरला ने इतिहास दोहराते हुये लगातार दो बार लोकसभा स्पीकर के पद पर विराजमान हुये हैं। इससे पहले बलराम जाखड़ दो बार लोकसभा स्पीकर के पद पर चुने गये थे। पूरे देश को उनसे आशा है कि वे पहले कार्यकाल की तरह इस बार भी निष्पक्ष होकर सुचारू ढंग से पक्ष-विपक्ष को साथ लेकर लोकसभा सदन को चलायेंगे। वे एक मृदुभाषी और हंसमुख स्वभाव के व्यक्तित्व के स्वामी हैं। वे राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ व्यवसायिक पृष्ठभूमि से भी आते हैं। उनके लोकसभा स्पीकर चुने जाने से व्यवसायिक समाज को गर्व की अनुभूति हो रही है। सिंहभूम चैम्बर उन्हें उनके दूसरे कार्यकाल पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित करता है।
चैम्बर के अन्य पदाधिकारियों मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने भी माननीय ओम बिरला को लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित किया है।