चांडिल पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व सुधीर महतो की जयंती पर याद किए गए.चांडिल बाजार स्थित झामुमो कार्यालय परिसर में झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा और पूर्व जीप सदस्य पप्पू वर्मा की अगुवाई में पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व सुधीर महतो की फोटो पर कार्यकर्ताओ ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. स्व सुधीर महतो की 68 वी. जयंती पर केक कटकर मनाया . इस अवसर पूर्व जीप सदस्य ओम प्रकाश लायक, कृष्ण किशोर महतो, आशीष मंडल, मो असलम, बादल महतो, आदि उपस्थित थे.