Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

आदिवासी समुदाय प्राचीन काल से प्रकृति की रक्षा करते हुए आ रहा है, रागा पहाड़ पूजा स्थल रमणीय स्थल पर बसा है-विधायक संजीव सरदार

पोटका

पोटका प्रखंड अंतर्गत पहाड़ भांगा आराह बुरु सेंदरा बोंगा पूजा के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार उपस्थित होकर आराह बुरु सेंदरा बोंगा की भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों के लिए सुख, शांति, समृद्धि, अच्छी बारिश के साथ, अन्न दाता किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में कृषि की कामना की। इस मौके पर पोटका विधानसभा क्षेत्र की युवा विधायक संजीव सरदार ने कहा कि आदिवासी समुदाय प्राचीन काल से प्रकृति की रक्षा करते हुए आ रहा है । और इस पुणित कार्य को वर्तमान समय में भी पुरी लगन से निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रांगा पहाड़ पूजा स्थल रमणीय स्थल पर बसा है। यहां आदिकाल से आदिवासी समुदाय पूजा करते आए हैं। इसके पूर्व नाया और ग्रामीण उंचाई पर स्थित पूजा स्थल पारंपरिक वाद्य यंत्र तामाक,चौरा चुड़ी,घांटी,साकवा सहित अन्य बजाते हुए पहुंचे। मौके पर सुधीर सोरेन, किशोर मार्डी,छितराई मुर्मू,भुगलू टुडू, सुरजीत टुडू, रघुनाथ मुर्मू,लखाई हांसदा,मांगड़ू हांसदा अदान सोरेन के साथ काफी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

Related Post