पोटका
पोटका प्रखंड अंतर्गत तेंतला पंचायत के गांव तेंतला में बुढ़ान सोरेन के घर के पास बना चापाकल पिछले चार महीने से खराब हो चुका है कई जगह ग्रामीणों ने अर्जी देकर थक चुके हैं लेकिन अभी तक चापाकल बन नहीं पाया | ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चार महीने से चापाकल खराब होने से पानी के लिए हम सबों को भीषण गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | दूर से प्लास्टिक गैलन में पानी लाना पड़ता है साथ ही साथ तालाब के पानी से भी काम चलाना पड़ रहा है वहीं कई बार लिखित दिया गया इसके बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है | गांव के रासमोहन सरदार एवं चांदमणि सरदार ने कहा कि इसी चापाकल से गांव के 15 – 20 परिवार को पेयजल मिलता है इसके सिवा इस रोड से आने जाने वाला व्यक्ति भी चैप कल की पानी पीता है | मगर चापाकल के खराब हो जाने से ग्रामीणों को इस गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं ग्रामीण तालाब का पानी पीने के लिए मजबूर हो चुके हैं | बही तेंतला गांव के ग्रामीणों ने चापाकल मरम्मत को लेकर डेगची, हंडी,डेगची एवं बाल्टी लेकर चापाकल के समक्ष किया प्रदर्शन |मौके पर बुड़ान सरदार, चांदमनी सरदार, रासमोहन सरदार, आदि उपस्थित रहे।