Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

छेड़खानी मामले में कोवाली पुलिस सीमांत गोप को पकड़कर भेजा न्यायिक हिरासत में।

कोवाली पुलिस द्वारा कोवाली थाना क्षेत्र केहल्दी पोखर में घटित छेड़खानी मामले को लेकर आरोपी सीमांत गोेप को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने कहा कि हल्दी पोखर गांव के ही शादीशुदा महिला के द्वारा सीमंत गोेप के विरुद्ध छेड़खानी का शिकायत की गई है। जिसकी आलोक में कैस दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related Post