पोटका प्रखंड अंतर्गत पोटका का युवा विधायक संजीव सरदार शनिवार 24- 2- 2024 को पोटका क्षेत्र के कई गांव में किया जन कल्याणकारी योजनाओ का शिलान्यास। रसुनचोपा पंचायत के बुरु हातु में पुलिया निर्माण, केंदमुड़ी में धूम कुड़िया भवन निर्माण, सौदा में पुलिया निर्माण, हरिना में पुलिया निर्माण, तथा हैसलबिल में तालाब निर्माण करने का शिलान्यास विधिवत रूप से किया। विधायक संजीव सरदार ने कहा झारखंड राज बनने के बाद वैसे जगह पर जहां काम नहीं हो पाया था और वर्ष से मांग भी था। एवं मेरे चुनावी वादे के तहत पोटका प्रखंड के कई जगह में करोड़ो से ऊपर रुपया का लागत से आज शिलान्यास किया गया।
शिलान्यास के मौके पर विधायक संजीव सरदार के साथ पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, झारखंड मुक्ति मोर्चा पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, आंदोलनकारी बबलू चौधरी, सुनील महतो, रजनी सड़ंगी, मुकेश सीट, बापी भट्ट मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।
पोटका विधायक संजीव सरदार पोटका क्षेत्र के कई गांव में, जनकल्याणकारी योजनाओं का किया शिलान्यास।
