परियोजना निदेशक I.T.D.A पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के पोटका प्रखंड अंतर्गत हाथीबिंधा पंचायत के ग्राम बोनगोड़ा में धुमकुड़िया भवन निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास पोटका विधायक संजीव सरदार के द्वारा नारियल फोड़कर विधिवत रूप से किया गया । बही पोटका प्रखंड के हाथी विंधा पंचायत के दोरकासाई काली मंदिर प्रांगण में एवं असनबोनी पंचायत के घोटी डूबा फुटबॉल मैदान परिसर में जनवरी महीना का बढ़ते ठंड को देखते हुए सैकड़ो असहाय जरूरतमंद लोगों के बीच पोटका विधायक संजीव सरदार ने कंबल का वितरण किया। शिलान्यास के
मौके पर पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, झारखंड आंदोलनकारी बबलू चौधरी सुनील महतो , प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन,विद्यासागर दास , हितेश भगत, के साथ महिला नेत्रीगण, पंचायत कमिटी, मुखिया, पंचायत समिति, ग्राम प्रधान, गठबंधन के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण लोग उपस्थित रहे ।