Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत, अंतिम दिन, हरिणा एवं नारदा पंचायत के शिविर, का आयोजन जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक संजीव सरदार।

 

झारखंड सरकार के द्वारा चलाए जा रहा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 26 दिसंबर 2023 को अंतिम दिन पोटका के हरिणा एवं नारदा, दोनों पंचायत के शिविर हरिणा मंदिर प्रांगण में आयोजन किया गया। शिविरों में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक संजीव सरदार पहुंचकर दीप प्रचलित कर शिविर का किया उद्घाटन। शिविर में दोनों पंचायत क्षेत्र के काफी संख्या में लोग विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन जमा करने उपस्थित हुए थे। प्रखंड की ओर से विभिन्न विभाग के विभागीय स्टॉल लगाकर लोगों द्वारा दिया गया आवेदन को जमा लेकर रिसीविंग दिया जा रहा था। बही शिविर में उपस्थित लोगों के बीच संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने झारखंड सरकार द्वारा जन कल्याण हेतु दिया जा रहा विभिन्न योजना जैसे की मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना आदि के बारे में जानकारी दी एवं आवेदन देकर योजनाओ का लाभ लेने हेतु आग्रह की। वही विधायक संजीव सरदार ने भूमिहीन लाभुकों के बीच वन पट्टा कंबल, सर्टिफिकेट आदि का वितरण किया। उन्होंने लगे हुए स्टलों का निरीक्षण करते हुए स्टलों में बैठे विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। मौके पर जिला परिषद सविता सरदार, पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, आंदोलनकारी बबलू चौधरी, सुनील महतो, विद्यासागर दास, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, हितेश भगत, रजनी सड़ंगी, मुकेश सीट, रीढु महतो, आदि के साथ ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

 

रस्र्णा्ण्णा््णा्ण्णा्णा्ण््र््र्णा््र्

Related Post