पोटका प्रखंड अंतर्गत रसूनचोपा पंचायत के पालीडीह ग्राम में आयोजित मां मानसा पूजा के अवसर पर पोटका विधानसभा क्षेत्र की युवा विधायक संजीव सरदार मुख्य अतिथि के रूप में पालीडीह गांव पहुंचकर मां मनसा की पूजा में शामिल हुए। उन्होंने मां मनसा के सामने माथा टेक कर क्षेत्र के लोगों के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगल कामना की । इस मौके पर विधायक संजीव सरदार के साथ झामुमो , प्रखंड सचिव भुवनेश्वर सरदार मुखिया सिमती सरदार,, हिमांशु सरदार, जय सिंह सरदार साथ में कमिटी के सदस्यगण एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।