Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

पोटका बांसिला गांव के ग्रामीणों ने, नए ग्राम प्रधान को मान्यता देने तथा कार्य करने की अनुमति देने की मांगों को लेकर पोटका अंचल अधिकारी निकिता बाला को मांग पत्र देते हुए धरना प्रदर्शन किया

पोटका प्रखंड अंतर्गत सोहदा पंचायत के बांशिला के ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों के किसी भी सरकारी दस्तावेज पर साइन नहीं किए जाने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था | ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान के पास साइन करने जाने पर कहते हैं कि न हस्ताक्षर करेंगे न ही मुहर लगाएंगे | ग्राम प्रधान के सवैया से नाराज होकर ग्रामीणों ने एक ग्राम सभा का आयोजन कर एक नए ग्राम प्रधान के रूप में सुखदेव राय को चुनकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे एवं अंचल अधिकारी से नए ग्राम प्रधान को मान्यता देने तथा कार्य करने की अनुमति देने की मांग को लेकर माँग पत्र सौंपते हुए धरना प्रदर्शन किया |
इस मौके पर गांव के सुगदेव राय, नीताई भगत, मनमोहन सिंह, लक्ष्मीकांत भगत, कमलाकांत भगत, दिवाकर भगत आदि उपस्थित रहे

Related Post