Breaking
Tue. Sep 2nd, 2025

अगस्त एवं सितंबर महीना का राशन नहीं मिलने पर राशन कार्ड धारीओं ने पोटका प्रखंड कार्यालय के सामने किया उग्र धरना प्रदर्शन, जीसके पश्चात मार्केटिंग ऑफिसर द्वारा शनिवार को राशन वितरण का बात कहने पर धरना प्रदर्शन खत्म हुई

अगस्त और सितंबर महीने का राशन जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा कार्ड धारी को नहीं दिए जाने को लेकर पोटका पंचायत के विभिन्न गांव से कार्ड ओ ने पोटका प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर आनंद दास एवं पंचायत की मुखिया पानो सरदार के नेतृत्व में काफी संख्या में महिला एवं पुरुष राशन कार्ड धारीओ ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन को देखते हुए पोटका प्रखंड के मार्केटिंग ऑफिसर डॉ अशोक कुमार ने तत्काल कार्ड धारी यो एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शनिवार को राशन का वितरण करने की बात कही इसके बाद लोगों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया। मौके पर आनंद दास, मुखिया पानो सरदार, करुणामय मंडल, आदि के साथ ग्रामीण राशन कार्ड धारीओ ने उपस्थित रहे

Related Post