Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

पोटका ग्रामीण जलापूर्ति योजना द्वारा प्रस्तावित स्थल पर पानी टंकी निर्माण के लिए ग्राम सभा ने दी स्वीकृति

जल ही जीवन है इस तथ्य को चीरतार्थ करते हुए ग्राम सभा टांगराईन आज पोटका ग्रामीण जलापूर्ति योजना द्वारा प्रस्तावित स्थल मौजा -टांगराईन, थाना नंबर- 1513, खाता नंबर -268,प्लोट नं-1275, किस्म – अनाबाद बिहार सरकार (डुंगरी) कुल रकवा- 19 एकड़ 75 डिसमिल में से 22 डिसमिल जमीन पानी टंकी निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान किया।
ज्ञात हो की पूरी दुनिया में नदियों को ही जल का स्थाई स्रोत माना गया है भूमिगत जल के अपक्षय को रोकने एवं बहता पानी को काम में लाने के उद्देश्य से पोटका ग्रामीण जलापूर्ति योजना द्वारा स्वर्ण रेखा नदी के तट पर आसनबनी कुलड़िया में वृहत पैमाने पर बहता पानी को रोक कर शुद्धिकरण करके प्रखंड के 11 अलग-अलग स्थान पर पानी टंकी निर्माण के साथ प्रखंड के हर परिवार में जल आपूर्ति करने की योजना है। इसी योजना के अंतर्गत हेंसड़ा,रसुनचोपा,चाकड़ी एवं टांगराईन चार ग्राम पंचायतों में घर-घर जलापूर्ति हेतु संबंधित विभाग द्वारा ऊंचाई की दृष्टिकोण से जांचोंपरांत मौजा टांगराईन के उक्त जमीन को चयनित किया गया है।

ग्राम प्रधान मंगलपान कि अध्यक्षता व वार्ड सदस्य बृहस्पति मुंडा एवं रानी माझी के उपस्थिति पर हुई ग्राम सभा में सर्वसम्मति से एक जल आपूर्ति समिति का गठन करते हुए अध्यक्ष विद्याधर मंडल, सचिव प्रभास चंद्र माझी, कोषाध्यक्ष अंतो माझी, सहकोषाध्यक्ष देवला माझी ,सदस्य- लोहार सिंह मुंडा, दिकू माझी, अमर भगत, बन बिहारी सिंह मुंडा, संटु मंडल, समरेश भगत, सुबोल दास ,डोमिनी मुंडा, मुग्नी मुंडा ,दुखनी मुंडा ,सोमवारी मुंडा, मिलू मुंडा, विश्वनाथ माझी, घासीराम माझी, राजाराम मुंडा, अशोक भगत ,मंगल माझी, रामो सबर ,बबलू सिंह मुंडा, प्रणब सिंह मुंडा,सूरज साव को चयनित किया गया।

Related Post