पोटका प्रखंड अंतर्गत रसूनचोपा पंचायत के ग्राम रसूनचोपा में पोटका विधायक संजीत सरदार के अनुशंसा पर पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, एवं पिछला वर्ग कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत जाहेर स्थान घेराबंधी निर्माण कार्य का शिलान्यास पोटका विधायक संजीव सरदार के कर कमलों द्वारा किया गया शिलान्यास के मौके पर झारखंड आंदोलनकारी नेता गण,महिला नेत्री गण, झामुमो प्रखंड कमिटी गण,पंचायत कमिटी गण,मुखिया,पंचायत समिति,ग्राम प्रधान, नायके बाबा,ग्रामीण एवं झामुमो के कार्यकर्ता गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।