Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कोवाली में विषय सह आचार्य कार्यालय का आयोजन किया गया

पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कोवाली मे विषय सह आचार्य कार्यशाला का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के माननीय अध्यक्ष श्री आशुतोष मंडल शास्त्रीनगर के प्रधानाचार्य श्री विजय शंकर सिंह और अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती सबिता महतो एव महतो ने संयुक्त रूप से चार विषयों का अंग्रेजी सामाजिक विज्ञान कंप्यूटर और नैतिक एवम् अध्यात्मिक का कार्यशाला हुई जिसमे सभी विषयों का आचार्य आपस मे विषयों को सही ढंग से बच्चों को पढ़ाने एवम् उनके सर्वागीण विकास हेतु चर्चा कीए। विषयों के साथ साथ बच्चों में नैतिक एवम् अध्यात्मिक विकास पर भी चर्चा की गई। नई शिक्षा नीति के आलोक में उसे संग्रह रूप से लागू करने पर विचार किया गया। आचार्यो ने अपने अनुभव प्रस्तुत किये एक खुशनुमा माहोल के साथ शांति मंत्र के साथ कार्यशाला संप्रण हुआ

Related Post