Breaking
Mon. Jan 6th, 2025

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को जिला परिषद सूरज मंडल ने एक लिखित ज्ञापन सोंफा

जिला परिषद् सूरज मंडल द्वारा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं परिवार कल्याण मंत्री को पोटका के स्वास्थ्य संबंधी जनहित से जुड़े समस्याओं का निदान करने हेतु एक लिखित ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन मे कहा है कि पोटका प्रखण्ड एक बड़ा प्रखंड है। यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव है। सरकार द्वारा जिले के MGM अस्पताल को जनहित में अच्छी सुविधा देने हेतु प्रयासरत है पर पुरे कोल्हान के लोग MGM अस्पताल मे उपचार के लिए आते हैं इसीलिए मरिज का संख्या ज्यादा होने के कारण मरिजो उपचार में समस्या होता है सुदूर देहात के ग्रामीणों को जमशेदपुर जैसे भीड़ भाड़ क्षेत्र में स्थित एम जी एम अस्पताल एवं सदर अस्पताल मे मरीज का ज्यादा संख्या व गाँव से काफी दूर होने से मरीज लाभ लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है अगर प्रखंड क्षेत्र का हॉस्पिटलों को दुरुस्त किया जाए तो लोगो का परेशानी कम होंगे और छोटे छोटे बीमारियों के लिए जमशेदपुर नहीं जाना पड़ेगा और एम जी एम अस्पताल एवं सदर अस्पताल में मरीज का संख्या भी काम होगा।अतः स्वास्थ्य मंत्री से निवेदन किया गया कि निम्नलिखित तथ्य बहाल किया जाय। जैसे की
प्रखंड के सीएचसी पोटका, मे बेड का संख्या बढ़ाया जाए। पीएचसी हल्दीपोखर मे रात को भी डॉक्टर की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए।
मानपुर मे डाक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित किया गया।
जुड़ी रेफरल अस्पताल क्षेत्र का बड़ा अस्पताल है जो इन दिनों बंद है, इसे अविलंब चालू किया जाए।
रसूनचोपा उप स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर का पदस्थापना किया जाए
जनसंख्या को देखते हुए जनहित के लिए कोवाली में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की निर्माण किया जाय।

Related Post