बड़ा सिगदी पर्यावरण चेतना केदो की ओर से प्रखंड स्तरीय हित धारकों के साथ बैठक का आयोजन संस्था के सभा भवन में किया गया। बैठक के पूर्व पहली फेज में62 हित धारकों का चिन्हित किया गया और चिन्हित लोगों को बैठक में शामिल किया गया। जिसमें पोटका प्रखंड के अलावे डुमरिया प्रखंड के हित धारकों ने भी बैठक में शामिल हुए। बैठक की शुरुआत अनिता कुमारी ने स्वागत भाषण दिए तथा हितधारी किसे कहते हैं उसका परिचय दिया। तत्पश्चात संस्था के सचिव विभीषण ने बैठक के उद्देश्य को विस्तार पूर्वक बताया। संस्था के समन्यक जलधर पात्र ने समाज के विभिन्न हितधारी का परिचय दिया। जैसे उपस्थित लोगों में से शिक्षा से जुड़े हुए प्रतिभागी बनाकर पर्यावरण संरक्षण के दिशा में काम करने वाले, गांव का समस्या को गांव में मिटाने वाला ,महिला सशक्तिकरण, युवा किशोरियों को आजीविका से जोड़ने जैविक खेती का विस्तार करने वाला व्यक्ति, हढ़पेथी से इलाज करने वाले व्यक्ति, लोगों को न्याय दिलाने वाला व्यक्ति और जल, जंगल, जमीन, की संरक्षण करने वालों का पहचान तथा उनके विचारों को व्यक्त करने का अवसर समन्यक ने किया। संस्था के पंचायत रिसोर्स पर्सन गौरी सरदार ,अर्जुन सरदार, जयंती सरदार और सुरेश सरदार ने भी अपने कार्य का जानकारी दिया। निर्देशक सिद्धेश्वर सरदार ने सहभागियों को दो समूहों में बांटकर समूह चर्चा कराया की आदर्श ग्राम सभा का पैमाना क्या-क्या होगा इसके लिए हितधारो को का दायित्व एवं भूमिका क्या होगी, दोनों समूह ने विस्तार पूर्वक चर्चा किया और ग्राम सभा को सशक्तिकरण करने मैं अपना योगदान देने का निर्णय लिया। बैठक में जयपाल सिंह सरदार, सुरेंद्रर बिरुली, जवा टुडू, पुतुल सरदार, हेमंत सरदार, कार्तिक सरदार, नीरसों हांसदा, बुद्धेश्वर सरदार, मोहन सबर, पावेत माडीं, आरती सरदार, हेमन्तो सरदार, आदि शामिल हुए