पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दी पोखर पूर्वी पंचायत के नायक पाड़ा में कुछ दिन पहले से हो रही लगातार बारिश के कारण चंपा नायक का घर पूरी तरह से ढह गया जहां चंपा नायक उसके ननद पानसोरी नायक के साथ रहती है। बरसात के कारण चंपा नायक के घर ढह जाने से चंपा नायक एवं उसकी ननद पानसोरी नायक पूरी तरह से बेघर हो चुकी है। वही इस संबंध में चंपा नायक द्वारा पंचायत की मुखिया देवी कुमारी को सूचना दी, सूचना पाते ही मुखिया पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची एवं उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया एवं जल्द से जल्द आवास प्लस के तहत या अंबेडकर आवास उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया इस दौरान है चंपा नायक ने बताया कि मैं लोगों की घरों में मजदूरी कर बर्तन माँजकर परिवार का जीवन यापन कर रही हूं जिसके कारण में घर की मरम्मत नहीं कर पाई और घर पूरी तरह से ढह चुका है | घर का सारा सामान बर्बाद हो चुका है मेरे पास अब खाने के लिए कुछ नहीं है ।