Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

पोटका के हल्दी पोखर पूर्वी पंचायत के बालिका विद्यालय में ठाकुर अनुकूल चांद जी के भाद्र परिक्रमा पर सत्संग का आयोजन हुआ

परमप्रेममय श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का भाद्रमास परिक्रमा अन्तर्गत आज पोटका के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत बालिका विद्यालय में सत्संग अनुष्ठान का आयोजन काफी धुम-धाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा ठाकुर जी के महान वाणियों पर प्रकाश डालते हुए ठाकुर जी के जीवनी सत्संगियों के बीच रखी। माहौल भजन कीर्तन से भक्तिमय हो उठा।बता दें ठाकुर जी का जन्म भाद्र महीना में हुआ था जिस कारण पूरे महीने को उनके जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है। जिसमें सत्संग के साथ-साथ भजन कीर्तन एवं प्रवचन महान प्रवक्ताओं के द्वारा दी जाती है। सभी लोग बड़े आनंद के साथ इस उत्सव का पालन करते हुए सत्संग का आयोजन करते हैं। आए हुए मुख्य प्रवक्ता ने वर्तमान समय में ठाकुर के महत्व के ऊपर प्रकाश डाला एवं सभी को उनके नियमों पर चलते हुए आदर्श जीवन पा सकते हैं।इस अवसर पर भारी संख्या में सत्संगी उपस्थित थे।

Related Post