Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

पोटका जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन

पोटका जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की हल्दी पोखर की लड़ाई को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है कहीं ना कहीं मेरा नाम खराब करने की काम किया जा रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए प्रसाशन एक तरफा कार्रवाई न करें। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच करके उचित कार्रवाई का मांग किया है उन्होंने बताया इस पर मैंने प्रशासन को हर संभव सहयोग करूंगा। उन्होंने यह भी कहा की सड़क जाम करने वाले लोगो पर प्रसाशन कार्रवाई करें।
सूरज मंडल ने कहा की पिछले लगभग एक साल से भेलाईडीह और उड़ीसा रोड के दो पक्षो के बीच विवाद चल रहा था,एक बार झगड़ा होने के बाद कोवाली थाना में दोनों पक्ष में समझौता भी हुआ था,फिर दोनों पक्ष में एक बार झगड़ा हुआ हैं।…हम प्रसाशन से मांग करते है की एक तरफा कारवाई न करें, प्रसाशन किसी के दवाब में काम कर रही हैं,निष्पक्ष होकर प्रसाशन कार्रवाई करें, जो लोग दोषी हैं उस पर कारवाई करें। मेरा भाई यदि दोषी है तो उसे पर भी कार्रवाई होनी चाहिए मगर यहां कुछ राजनीति के कार्यकर्ताओं द्वारा राजनीतिक रंग दिया जा रहा है दूसरी और सड़क जाम करने वालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए |

Related Post