*पोटका प्रखंड अंतर्गत पूर्व जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो और भेलाडीह गाँव के ग्रामीणों ने हाता में एक संजुक्ता रूप से प्रेस वार्ता कर मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी सागर मंडल को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग किया।वहीं चंद्रावती महतो ने कहा की जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल के भाई सागर मंडल की दबंगईं काफ़ी बढ़ गई हैं,रक्षाबंधन के दिन भेलाईडीह गाँव के युवक सूरज सरदार के साथ बेहरमी से मारपीट किया गया हैं।हमलोग प्रसाशन से जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हैं…वहीं भेलाइडीह गाँव के प्रकास सरदार ने कहा की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं होती हैं, तो रविवार को मशाल जुलुस निकाला जायेगा और सोमबार को हल्दीपोखर दुकान बंद रहेगा। मौके पर पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो के साथ गांव के प्रकाश सरदार, सूरज सरदार, सागर सरदार, पवन सरदार, संतोष सरदार ,दीपक सरदार, करण सरदार आदि उपस्थित रहे