30 अगस्त 2023 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की हल्दीपोखर शाखा की ओर से 30 अगस्त 2023 को स्थानीय कौशल विकास केंद्र के अध्यनरत 70 बच्चन एवं 15 के लगभग प्रशिक्षकों के बीच धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया स्थानीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी सुलेखा बहन जी ने उपस्थित सभी भाई बहनों को रक्षाबंधन के आध्यात्मिक रहस्य को बताया रक्षाबंधन ईश्वरीय प्रेम एवं सुरक्षा का प्रतीक है परमात्मा की याद ही हमारा सुरक्षा कवच है इस अवसर पर पोर्क स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय के लगभग 7080 बच्चों एवं 10 शिक्षकों को रक्षा सूत्र बांधा गया साथी कव्वाली थाना प्रभारी रंजीत उरांव जी एवं पोटका थाना प्रभारी विनोद टुडू जी के साथ-साथ उपस्थित सभी स्टाफ को भी बहनों ने रक्षा सूत्र बांध दें एवं उनके प्रति मंगल शुभकामनाएं की प्रखंड ऑफिस में कार्यरत भाइयों को भी बहनों ने राखी बांध टीका लगाया एवं सभी को ईश्वरीय भेंट भी प्रदान किया