तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में शिक्षक -शिक्षिकाएं सह अभिभावकगण बैठक स्कूल के प्रधानाचार्य कमलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्वप्रथम अभिभावकगण एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं की परिचय से बैठक प्रारंभ की गई। सर्वप्रथम अभिभावकगण ने विद्यालय के विकास के लिए अपने अपने सुझाव दिए। अभिभावकगण ने कहा कि स्कूल में पेयजल की व्यवस्था और भी सुदृढ़ होनी चाहिए। बच्चों के हिंदी और अंग्रेजी में कविता याद करने गृहकार्य देने पर उसमें पृष्ठ संख्या देने का सुझाव दिए। अभिभावकगण ने स्कूल की पढ़ाई और अनुशासन की सराहना की। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य श्री मिश्र ने कहा कि अभिभावकगण से कहा कि बच्चे को नियमित रूप से स्कूल भेजें, स्कूल की डायरी में प्रतिदिन अभिभावक हस्ताक्षर कर दिया करें। बच्चे का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने पर स्कूल नहीं भेजें। टिफिन बाक्स में फास्ट फूड या जंक फूड नहीं देकर भेजें। स्कूल के मासिक फीस माह के 1 से 15 तारिख के मध्य जमा कर दिया करें ताकि शिक्षक शिक्षिकाओं को सही समय पर वेतन दे सके । इस अवसर पर शिक्षक हेमचंद्र पात्र,अंबुज प्रमाणिक, मंटु पुरान,अर्जून झा, शिक्षिका बबिता टुडू, पानमुनी भुमिज,संगीता पाल निकिता गोप संगीता पाल एवं रिया यादव, शुक्रा सिंह सरदार, जसमीन मुर्मू एवं सुमित्रा बेहरा आदि अभिभावकगण उपस्थित थे ज्ञात हो अभिभावक सह शिक्षक शिक्षिकाओं की बैठक छात्र- छात्राओं के शिक्षा में प्रगति के लिए बीच बीच में बैठक आयोजित की जाती है।बैठक का संचालन स्कूल के शिक्षक सपन पात्र एवं धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के शिक्षक मिहिर गोप ने किया।