भाजपा जमशेदपुर महानगर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला मंत्री मनोज कुमार सरदार ने पोटका प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में क्षेत्र में जथा शीघ्र फोगिंग, ब्लीचिंग, डीडीटी पाउडर छिड़काव करने के संबंध में एक लिखित ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में विगत दिनों में बारिश होने के कारण जगह-जगह गड्ढा में पानी भर गया जिसके चलते क्षेत्रों में डेंगू, मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है। मच्छर काटने के कारणलोग बीमार पढ़ रही है, लोग मच्छर से परेशान है साथ ही साथ गांव घर एवं कुआं में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव का आवश्यकता है। उन्होंने कहा जहां जरूरत है वहां फोगिंग भी किया जाए। ताकि सुदूरवर्ती गांव देहात एवं बाजार में मच्छर ना पनप सके। इस मौके पर मनोज कुमार सरदार के साथ राहुल महतो, प्रकाश सरदार, सदानंद साहू, विशाल खंडवाल, समीर सरदार उपस्थित रहे