बड़ा सीख दी पर्यावरण चेतना केंद्र सभा भवन में पारंपरिक सामाजिक कार्यकर्ताओं का योजना निर्माण एवं क्रियान्वयन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें आवश्यकता की पहचान, प्राथमिकता का निर्धारण,आंकड़ा संकलन, एवं मूल्यांकन संशोधनों का आकलन, लागत समीक्षा एवं मॉनिटरी पर जानकारी दिया गया। प्रतिभागियों ने दो ग्रुप बनाकर इसकी अभ्यास भी किया। कार्यशाला में स्रोत व्यक्ति के रूप में सालगे माडीॅ, हरिश सिंह भूमिज- रहे। इस कार्यशाला में सोना गाड़ा, गितिलडीह, डोकर साई, बोरा काटा, ग्वाल काटा, पांड़ुडीह, बड़ा सिगदी, चांदपुर, नूतनडिह, बाहर झाड़ी, एवं धीरल गांव के प्रतिभागियों ने भाग लिया। अभी प्रतिभागियों ने निर्णय लिया कि यहां से जाने के बाद अपना अपना ग्राम सभा में आवश्यकता के अनुसार योजना निर्माण करने का बैठक रखेंगे। इस मौके पर संस्था के निर्देशक सिद्धेश्वर सरदार, सचिव विभीषण, साथ में अनीता कुमारी, जलेसर पात्र, गौरी सरदार, लखींद्र सरदार, जवा टू डू, जयपाल सिंह सरदार, आदि का भागीदारी रही